प्रताप एण्ड प्रताप ने प्रस्तुत की एक्सपोर्ट क्वालिटी की हैंडीक्राफ्ट बैलगाड़ी स्टाइल ड्राई फ्रूट्स बॉक्स, मिठाई बॉक्स, ट्रे सेट आदि की श्रृखला–2
बेजोड़ और मनमोहक उत्पादों के साथ प्रताप एण्ड प्रताप ने अपने नवाचारों को खूबसूरत आकार देते हुए अत्यंत उपयोगी और किफायती आइटम्स की दीर्घ श्रृखला प्रस्तुत की है और यह स्थापित किया है कि अल्प कीमत में भी अत्यंत उपयोगी समान मिल जाते हैंI बाजोट, बेंगल बॉक्स, ड्राई फ्रूट्स, ट्रे, कप–प्लेट, केतली, श्रृगार दान, बैलगाड़ी स्टाइल ड्राई फ्रूट्स बॉक्स सहित ऐसे अनेक आइटम्स बड़ी संख्या में ले कर आए है प्रताप… शादी–विवाह, तीज–त्यौहार, बर्थडे, पार्टी व अन्य किसी भी उत्सव पर गिफ्ट के रूप में दिया जा सकने वाला किफायती दरों पर उक्त एक्सपोर्ट क्वालिटी का माल होलसेल एवं रिटेल दोनों के साथ समस्त भारत में डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है।
